Hindi, asked by imagek42gmailcom, 9 months ago

एक सुनहरी किरण उसे भी दे दो,
भटक रहा जो अधियाली के मन में
लेकिन जिसके मन में
अभी शेष है चलने की अभिलाषा
एक सुनहली किरण उसे भी दे दो।
मौन कर्म में निरत
बद्ध पिंजर में व्याकुल,
भूल गया जो दुख जतलाने वाली भाषा
उसको भी वाणी के कुछ क्षण दे दो।
तुम जो सजा रहे हो
ऊँची फुनगी पर के उर्ध्वमुखी
नव-पल्लव पर आशा की किरणें,
तुम जो जगा रहे हो
दल के दल कमलों की आँखों के
सब सोये सपने।
(क) कवि एक सुनहली किसे देने की बात कर रहा है?
(ख) कवि वाणी के क्षण किसे देने की बात कर रहा है?
(ग) 'फुनगी' शब्द का क्या अर्थ है?
(घ) इस पद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।​

Answers

Answered by Student6d18
0

so sorry i am not know language is this so sorry friend i am follow you please check

Explanation:

please mark as brainlist answer

Answered by santoshjichas6
0

Answer:

Explanation:

Ans. Nahi aata hai

Similar questions