Science, asked by Isha5937, 1 year ago

एक संतृप्त विलयन बनाने के लिए 36 g सोडियम क्लोराइड को 100 g जल में 293 K पर घोला जाता है। इस तापमान पर इसकी सांद्रता प्राप्त करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
110

उत्तर :

दिया है:  

सोडियम क्लोराइड का द्रव्यमान (विलेय),NaCl = 36 g

जल का द्रवयमान (विलायक) = 100 g

हम जानते हैं, कि  

विलयन का द्रव्यमान = विलेय का द्रव्यमान + विलायक का द्रव्यमान

विलयन का द्रव्यमान = 36 g + 100 g = 136 g

विलयन की सांद्रता = (विलेय पदार्थ का द्रव्यमान / विलायक पदार्थ का द्रव्यमान) × 100

=(36 g / 136 g)×100

=‌(9/34)×100

= 900/34

विलयन का द्रव्यमान = 26.47%

अत: दिये गये तापमान पर विलयन की सान्द्रता = 26.47%।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Similar questions