एक स्थलीय भाग जो तीन ओर से समुद्र से घिरा हो-
A तट
B प्रायद्वीप
C द्वीप
D इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है...
➲ प्रायद्वीप
स्पष्टीकरण...
➤ विकल्प (B) सही उत्तर होगा। एक स्थलीय भाग जो तीन और समुद्र से घिरा होता है उसे प्रायद्वीप कहते हैं।
प्रायद्वीप एक ऐसा छोटा द्वीप होता है, जिसके तीनों तरफ समुंदर होता है और केवल एक भाग स्थल से जुड़ा होता है। भारत देश एक प्रायद्वीप ही है। क्योंकि भारत तीन तरफ से जल यानि समुद्र से घिरा है। भारत का पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी हिस्सा समुद्र से घिरा है, जबकि उत्तरी भाग स्थल से जुड़ा है, इसीलिए भारत एक प्रायद्वीप है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions