Hindi, asked by gajananthakare509, 11 months ago



एक सुंदर वन --- इंद्र का आगमन --- वन का सौंदर्य देखना --- एक सुखे पेड पर तोते को देखना
--- सवाल पुछना --- जवाब --- इंद्र का वरदान ---- पेड हराभरा होना - सीख ।

Answers

Answered by 5k2j
8

Explanation:

Ek Sundar Van Mein Indra ka aagman tha Unka Sundara dekhna Ek sukhe ped per Tote ko dekhne Saman tha

Answered by anuanku
37

Answer:

उत्तर :

सच्चा मित्र अथवा कृतज्ञता

एक बहुत सुंदर वन था। उसमें फलों और फूलों से लदे हुए तरह-

तरह के वृक्ष थे। उन वृक्षों पर कई तरह के पक्षी रहते थे।

___ एक दिन उस वन में इंद्र देवता आए। वन का सौंदर्य देखकर वे

प्रसन्न हुए। घूमते घूमते उन्होंने एक सूखा हुआ पेड़ देखा। उस पर एक

दुखी तोता बैठा था। इंद्र ने तोते से ऐसे वृक्ष पर बैठने का कारण पूछा।

तोते ने कहा, “एक समय यह वृक्ष फलों-फूलों से संपन्न था। इसने

बरसों तक मुझे आश्रय दिया, मुझे मीठे फल खिलाए और आँधी-पानी

में सुरक्षा दी। अब बुरे दिनों में मैं इस वृक्ष का साथ कैसे छोड़ दूँ ?"

तोते का जवाब सुनकर इंद्र बहुत खुश हुए। उन्होंने सूखे पेड़ को

फिर से हरा-भरा कर दिया। अब यह पेड़ फल-पुष्पों से लद गया। यह

देखकर तोते की खुशी का ठिकाना न रहा।

सीख : मानव का आचरण कृतज्ञतापूर्ण होना चाहिए।

Similar questions