Hindi, asked by velyeshruti, 9 months ago

एक सुंदर वन-- इंद्र का आगमन--वन का सौंदर्य देखना--सूखे पेड पर तोते को देखना--सवाल पूछना--तोते का जवाब---इंद्र का वरदान--सीख।​

Answers

Answered by toptengalaxyj2
86

सच्चा मित्र

एक बार, एक सुंदर वन था। उस वन में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधें थे। उन पेड़ों पर अलग अलग प्रकार और रंगों के फल और फूल थे। ये पेड़ वन की सुंदरता को और भी बढ़ाते थे।

एक बार इस वन में भगवान इंद्र का आगमन हुआ। वे उस वन की सुंदरता से बहुत प्रसन्न हुए। वन में जब वह घूम रहे थे , तब उन्होंने हरे भरे पेड़ो के बीच एक सूखा हुआ पेड़ देखा।उस पेड़ पर एक तोता बैठा हुआ था।

भगवान इंद्र ने उस तोते से पूछा, ' तुम वन के अन्य हरे भरे पेड़ों के बजाय इस पेड़ पर क्यों बैठे हुए हो?' तब तोते ने कहा,' पहले यह पेड़ भी अन्य पेडों की तरह फूल, फल और पत्तों से भरा हुआ था। इस पेड़ ने मुझे रहने के लिए जगह, खाने के लिए फल दिए। अब इसकी परिस्थिती पहले जैसी अच्छी नहीं रही, तो क्या मैं इसका साथ छोड़ दूँ?

तोते का जवाब सुनकर भगवान इंद्र बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने उस पेड़ को फिरसे फूल,फल और पत्तों से हरा- भरा बनने का वरदान दिया। यह देखकर तोता बहुत खुश हुआ।

सीख: कठिन प्रसंग या परिस्थितीयों में हमें अपने दोस्तों या प्रियजनों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

Answered by Aaskakesharwani56
5

Answer:

this is the answer plz write this answer

Attachments:
Similar questions