Hindi, asked by rajeevsaxena156, 5 months ago

एक स्वरचित कविता लिखिए विषय सर्व धर्म समाज​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

सर्वधर्म समभाव

पहले अच्छा इंसान बनों

फिर हिन्दू मुसलमान बनों

पहले निभाओ मानव धर्म

फिर अपना जाति धर्म निभाओ

जो बांधे ना किसी जाति धर्म में

तुम ऐसा समाज बनाओ।

ना बने कोई आतंकवादी और ना मारे कोई

मासूम बच्चा,

तुम ऐसा स्वदेश बनाओ।

पहले अच्छा इंसान……… बनो

भाई भाई में प्यार हो,

खुशियों से भरा हर त्योहार हो

मन के अंधेरे को जो मिटा सके

तुम ऐसी ईद दीवाली बनाओ

पहले अच्छा इंसान…….. बनो

देवियों के इस देश में

ना कोई निर्भया केस बने

हो नारी का चहुंओर सम्मान

तुम ऐसा बेटियों का देश बनाओ।

छोड़ो जाति धर्म का नारा अब

सर्वधर्म समभाव को गले लगाओ

हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई का नहीं

मानव प्रेम और अमन का दिया जलाओ।

“एडवोकेट पूजा त्रिपाठी”

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट्स के लिए सब्सक्राइब करें

विज्ञापन

Similar questions