एक स्वस्थ और उत्पादक जीवन जीने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम बुनियादी जरूरतों क्या मानी गई है इस न्यूनतम को सुनिश्चित करने में सरकार की क्या जिम्मेदारी है 5 point
Answers
Answered by
0
प्रश्न :- एक स्वस्थ और उत्पादक जीवन जीने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम बुनियादी जरूरतों क्या मानी गई है इस न्यूनतम को सुनिश्चित करने में सरकार की क्या जिम्मेदारी है ?
उतर :- एक स्वस्थ और उत्पादक जीवन जीने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम बुनियादी जरूरतें है :-
- आवास l
- शुद्ध पेयजल की आपूर्ति l
- शिक्षा l
- न्यूनतम मज़दूरी l
इस न्यूनतम को सुनिश्चित करने में सरकार की जिम्मेदारी है :-
- सरकार अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में निजी एजेंसियों के हस्तक्षेप की जाँच करती है ताकि वस्तुएँ और सेवाएँ बाजार में कमजोर वर्गों की पहुँच से बहार न हों ।
- सरकार विभिन्न प्रकार के कानूनों का निर्माण करके ऐसी परिस्थितियाँ पैदा कर सकती है, जिससे सभी व्यक्तियों की न्यूनतम ज़रूरतें पूरी हों सकें ।
- मुक़्त बाज़ार विचारधारा के समर्थक निजी एजेंसियों द्वारा वस्तुएँ और सेवाएँ प्रदान करने के पक्ष में हैं तथा राज्य की नीतियाँ इन सेवाओं को खरीदने के लिए लोगों को सशक्त बनाने की कोशिश करने की होनी चाहिए ।
- स्वास्थय के लिए सरकार को नए अस्पताल खोलने चाहिए, तथा सारी सुविधाओ का ध्यान रखना चाहिए l
- आवास योजना की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है l
यह भी देखें :-
प्र.13 सकारात्मक स्वतंत्रता से क्या अभिप्राय है?
https://brainly.in/question/38654690
Similar questions