Business Studies, asked by princessparul5022, 9 months ago

एक सफल उद्यमी के चार गुणों का उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by sk6528337
5

एक सफल उद्यमी के चार गुण

Explanation:

उद्यमी का मुख्य करते होता है उपक्रम यानी बिजनेस स्टार्ट करना तथा उसके सफल होने तक उस सही रूप में रखना ताकी आगे जा कर उससे लाभ हो सके।

एक सफल उद्यमी के चार गुण:

1. लीडर

उद्यमी को सफल होने के लिए अच्छा लीडर होना अति आवश्यक है। उसका मुख्य काम लोगो से सही दिशा में काम करना है ।

2. जोखिम उठाने की क्षमता

एक सफल उद्यमी की निशानी ये है कि उस पता है कि कब जोखिम उठाने है और कब नहीं।

3. साधन तथा पैसे

एक लीडर या उद्यमी को काम करने के साथ साथ , बाकी साधनों और पैसों का भी प्रबंध करना पड़ता है । इसमें कोई उद्यमी कितान निपुड है ये आगे चल कर उसकी सफलता की वज़ह बनता है।

4. अच्छा व्यक्तित्व

संगठन में काम करना व करने के साथ साथ

उद्यमी का व्यक्तित्व अच्छाहोना चाहिए। इससे बाकी लोगो के साथ काम करना आसान व सुखद होगा।

Similar questions