एक समाचारपत्र का प्राहक बनने के लिए उसके व्यवस्थापक को पत्र लिखिए
Answers
Answered by
3
Answer:
संपादक 23 फिबृवरी, 20।।।
‘सुमन सौरभ’
23, करोलबाग नई दिल्ली
विषय – पत्रिका का ग्राहक बनाने का अनुरोध।
महोदय,
मैंने अपने पुस्तकालय में आपकी पत्रिका देखी। इससे पहले भी मैंने इसके बारे में सुना था। मुझे यह पत्रिका बहुत अच्छी लगी। इसमें दी गई कहानियाँ रोचक एवं शिक्षाप्रद हैं। इसकी कविताएँ और अन्य मनोरंजक सामग्री भी मुझे अच्छी लगी। साथ ही इसमें ज्ञानवर्धक लेख भी हैं। मैंने निश्चय किया है कि मैं इसकी नियमित ग्राहक बनू। इस हेतु मैं त्रिवार्षिक शुल्क जो 500/- (पाँच सौ रुपये) है बैंक डॉफ्ट द्वारा भेज रही हूँ। बैंक ड्रॉफ्ट संख्या है – GH 810759 है । आशा है आप इसे स्वीकार करेंगे और मुझे पत्रिका नियमित रूप से भेजते रहेंगे।
धन्यवाद
भवदीया
शालिनी शर्मा
Explanation:
i hope this was helpful
please mark as brainliest answer
Similar questions