Hindi, asked by mssahab1313, 11 months ago

एक सरकारी पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by krushnaivrathod
25

Answer:

दिनांक

पद और पता

विषय

संबोधन

विषय की व्याख्या

(मुख्य विषय)

उपसंहार

प्रेषक के हस्ताक्षर

प्रेषक का नाम, पता, व ई मेल आयडी

Explanation:

please mark brainliest

Answered by Priatouri
34

सरकारी पत्र |

Explanation:

C ब्लॉक,

जनकपुरी,

नई दिल्ली - 110087

21.09.2019

विषय: रुके पानी की समस्या

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय जी,

मैं इस पत्र की सहायता से आपका ध्यान अपने इलाके सी ब्लॉक जनकपुरी की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ I यहां पर वर्षा का जल कई दिनों से रुका हुआ है जिस वजह से यहां पर मच्छर पनप रहे I ये मच्छर क्षेत्र में में भयानक बीमारियां रहे हैं जैसे डेंगू मलेरिया आदि I हमने कई बार क्षेत्रीय नगर निगम को भी लिखित में शिकायत लिखी हैं पर सरकारी अफसरों के सर पर जूँ तक न रेंगी I जिस कारण क्षेत्र में लोगो की परेशानियां और बढ़ती जा रही हैं I मेरा आपसे अनुरोध हैं कि आप अपने समाचार पत्र में ये खबर छापे ताकि सरकारी अफसरों कुछ आवश्यक कदम उठाये जैसे, नालियां साफ़ करवा कर रुके हुए पानी के बहाव कि उचित सुविधा करे और नालिओं  में कीटनाशक डाले ताकि मच्छर न पनप सके आपकी अति कृपा होगी I

धन्यवाद

रिया चौधरी

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions