Hindi, asked by SANTANUE7058, 1 year ago

एक सड़क चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे गए हैं इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए वन और पर्यावरण विभाग को पत्र लिखिए

Answers

Answered by coolthakursaini36
61

Answer:

Explanation:

सेवा में

श्रीमान जिला वन अधिकारी महोदय,

जिला........ उत्तर प्रदेश।

विषय- सड़क चौड़ी करने के बहाने आवश्यकता से अधिक हो रहे पेड़ों के कटान के ऊपर शिकायत पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि आजकल जिले में सड़कों की चौड़ाई का काम चल रहा है। जिले से पन्द्रह किलोमीटर दूर पोखरी पंचायत में भी यही काम चल रहा है। सड़क के दोनों तरफ पेड़ हैं जिन्हें ठेकेदार सड़क चौड़ी करने के बहाने काट रहे हैं और अवैध तरीके से उन्हें ले जा रहे हैं। जबकि उन पेड़ों को काटने की कोई आवश्यकता नहीं है पहले से ही वहां पर पर्याप्त स्थान है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मामले पर उचित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दें तथा उन्होंने जितने पेड़ काटे हैं उनसे दोगुना लगवाने की कृपा करें।

धन्यवाद।

निवेदन कर्ता

वन संरक्षक समिति

ग्राम पंचायत पोखरी

जिला  कखग उत्तर प्रदेश

Answered by anjali14150
2

Explanation:

I think it's helpful you

Attachments:
Similar questions