Hindi, asked by sunnybharti2009, 4 days ago

एक शब्द में उत्तर लिखे।

क) वर्णों के सार्कथ
समूह क्या कहलाता है

ख) संज्ञा ककतने भेद है? भेदों के नाम लिखे।

ग) सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कहाँ होता है?

घ) कहानी लेखन किसे कहते हैं?

please fast answer​

Answers

Answered by 9118priyangha
1

Answer:

क) वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं और वर्णों के मुख्य रूप से दो भेद होते हैं स्वर तथा वयंजन।

ख) अतः संज्ञा के पांच भेद (प्रकार) होते हैं –

जातिवाचक संज्ञा,

भाववाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा

समुदायवाचक या समूह वाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा  

ग) जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता ।

घ) कहानी गद्य साहित्य की वह सबसे अधिक रोचक एवं लोकप्रिय विधा है, जो जीवन के किसी विशेष पक्ष का मार्मिक, भावनात्मक और कलात्मक वर्णन करती है

Answered by TanveeGCIS
0

Answer:

Hi there!

Here's your answer!

क) व्याकरण  

ख) पाँच भेद। व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा, समुदायवाचक संज्ञा और द्रव्यवाचक संज्ञा

ग) संज्ञा के जगा में  

घ) कहानी-लेखन एक अत्यंत पुरानी विधा है, जो आज भी किसी- न - किसी रूप में विद्यमान है।  

I hope this helps you!

Explanation:

Similar questions