एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए : (i) विस्मृति के प्रकार लिखिए । (ii) ब्रूनर के अनुसार बौद्धिक विकास की कितनी अवस्थाएँ हैं ? (iii) सूचना संप्रेषण सिद्धान्त सम्बन्धित है । (iv) मुंशी प्रेमचन्द की किन्हीं तीन कहानियों के नाम लिखिए । (v) किन्हीं दो रचनावादी (निर्मितवादी) मनोवैज्ञानिकों के नाम लिखिए Write the answer in one word or one sentence :
Answers
Answer:
1. विस्मृति के प्रकार
(i) सक्रीय विस्मृति
(ii) निस्करिय विस्मृति
2 ब्रूनर के अनुसार बौद्धिक विकास की तीन अवस्थाएँ हैं :
(i) सक्रियता विधि
(ii) दृश्य प्रतिमा विधि
(iii) सांकेतिक विधि
3. किसी व्यक्ति या समूह के विचारों, भावों, सन्देशों एवं सूचनाओं आदि को अतिशीघ्र दूसरे व्यक्ति या समूह तक प्रेषित करना संचार या सम्प्रेषण कहलाता है। इस व्यवस्था का संचालन करना सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी के अन्तर्गत आता है अर्थात् सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का आशय उस व्यवस्था से है, जोकि सूचनाओं को एक जगह से दूसरी जगह तक प्रेषित करने में अपना योगदान प्रस्तुत करती है। सामान्य रूप से सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का प्रमुख साधन दूर संचार है।
4. (i) नमक का दारोगा
(ii) ईदगाह
(iii)कफ़न
5. अब्दुल कलाम , सारा भाई मनोवैज्ञानिक रचनावादी
Answer:
See the attachment plz make me brainlist