Hindi, asked by 9026344498, 4 months ago

एक शहर में मन्दिर, हॉस्पिटल और
स्कूल तीनों जगह पर रात में एक ही
समय पर आग लग गयी.
तो बताइये फायर ब्रिगेड की गाड़ी
सबसे पहले कहाँ की आग
बुझाएगी?​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

हॉस्पिटल जाएगी आग भूझाने के लिए क्योंकि मंदिर और स्कूल रात में खुलते नहीं है

Answered by shishir303
0

एक शहर में मन्दिर, हॉस्पिटल और स्कूल तीनों जगह पर रात में एक ही समय पर आग लग गयी. तो बताइये फायर ब्रिगेड की गाड़ी सबसे पहले कहाँ की आग बुझाएगी?

एक शहर में एक मंदिर, हॉस्पिटल और स्कूल तीनों जगह पर रात में एक ही समय पर आग लग गई तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी सबसे पहले हॉस्पिटल की आग को बुझाएगी।

पहली बात तो यह जान लेनी चाहिए कि मंदिर और स्कूल रात में नहीं खुलते हैं, इसलिए रात में वहां पर कोई मानवीय गतिविधि नहीं होगी। इसलिए या तो आग लगने की संभावना कम ही होगी और अगर आग लग ही गई है तो वहां पर मानव की संख्या कम होने के कारण जानमाल की हानि कम होगी।

हॉस्पिटल एक ऐसी जगह है जहां पर चौबीसों घंटे कोई ना कोई मरीज अवश्य ही रहता है। इसलिए फायर बिग्रेड सबसे पहले हॉस्पिटल की आग को बुझाएगा। दूसरी बात देखने योग्य यह है कि यदि मंदिर और स्कूल में आग लग भी जाती है और वहां पर आग से कोई घायल हो भी जाता है तो भी उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ही लाया जाएगा। यदि हॉस्पिटल ठीक-ठाक स्थिति में होगा तो ही उसका उपचार संभव हो पाएगाय़ इसीलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी सबसे बड़े हॉस्पिटल की आग को ही बुझाएगी जाएगी।

#SPJ2

Learn more:

वह क्या है जो वर्ष में एक बार और रविवार में दो बार आता है ?

https://brainly.in/question/4969635

अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है जो डेढ़ किलोमीटर लम्बा है ?

https://brainly.in/question/7846848

Similar questions