Hindi, asked by 10101010101010101010, 1 year ago

एक टेबल की आत्मकथा पर अनुच्छेद in hindi
please answer in hindi or else i will report the answer

Answers

Answered by Ritu124103
4
प्रस्तावना:

मेरे प्यारे बच्चों । मैं तुम्हें इतना प्रसन्न और खुश देखकर बड़ा हर्षित हूँ । मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह तुम्हें हमेशा खुश रखे । मेरी एक टांग टूट गई है ।

तुमने मुझे इस गोदाम से निकालकर मुझ पर बड़ा उपकार किया है । मैं महीनों से इसमें लाचार पड़ा था । मुझ पर बहुत सारी धूल और गर्द जम गई । मेरे ऊपर तमाम मेरी भाई बहने लदी थी । इस काल कोठरी में मेरा दम घुट रहा था और लगता था कि मेरा अन्त यहीं हो जायेगा, लेकिन तुम लोगो ने मेरा हालचाल पूछ कर मुझे नया जीवन दिया है ।
जंगल में जन्म:

मेरा जन्म इस रूप में नहीं हुआ था, जिस रूप में तुम मुझे देख रहे हो । मेरा जन्म महाराष्ट्र राज्य में स्थित नागपुर के पास एक जंगल में हुआ था । प्रकृति की गोद में जन्म लेकर मैं फला-फूला । मेरी मां शीशम का एक वृक्ष थी । यह एक बड़ा विशाल और शकितशाली वृक्ष था ।

दसियों वर्ष तक मैं मां की गोद से चिपको और सुन्दर हरी-हरी पत्तियों से लदी एक शाखा के रूप में बड़ा होने लगा । शीतल पवन के झोके और वर्षा से मैं नाच उठता था । हवा के झोंकों पर मैं झूलता-मुस्कराता हुआ अपने भाग्य पर ईर्ष्या करता रहा ।

मुझे स्वप्न मैं भी यह ख्याल न आया कि भविष्य में मुझे पर कोई संकट आ सकता है अथवा मां की गोद से मुझे कोई छीन सकता है । अब मैं खूब मोटी-ताजी शाखा के रूप में जवान हो गया था और जवानी पर फूला नहीं समाता था । मेरा जीवन बड़ा शान्त और खुशहाल था ।

फर्नीचर वाले की दुकान पर:

अगले दिन बढ़ई मुझे एक फर्नीचर वाले को बेच आया । यही मेरी खूब खातिरदारी हुई । कई दिन तक रोज मेरी झाड़-पोंच होती रही । एक दिन तुम्हारे प्रिंसिपल महोदय दुकान पर आए और मुझे पसन्द करके खरीद कर ले गए । प्रिंसिपल साहब ने मुझे अपने कमरे में रखवा लिया ।

स्कूल में जौवन:

मैंने अनेक वर्ष तक प्रिसिपल महोदय की जी-जान से सेवा की, लेकिन कुछ वर्षों के बाद मेरा रूप-रंग बिगड़ने लगा । कई बार मुझ पैर पॉलिश कराई गई । एक बार कमरे की सफाई के लिए जब चपरासी ने मुझे लापरवाही से खींचा, तो मेरी एक टांग टूट गई और मैं लुढक गया ।

प्रिंसिपल महोदय ने आदेश देकर मुझे गोदाम में डलवा दिया और एक नई टेबल खरीद ली । कई महीनो तक मैं यहीं दबा पडा रहा । आज इस गोदाम को खोलकर तुम लोगों ने मुझसे हाल-चाल पूछा है, जिसके लिए मैं बड़ा कृतज्ञ हूं ।

उपसंहार:

मुझे यकीन है कि तुम लोग मेरी मरम्मत करवा दोगे । अगर तुमने मेरी दूसरी टांग लगवा दी, तो मैं तुम्हें यकीन दिलाता हूँ कि मैं तुम्हारी पुन: कई वर्षों तक सेवा कर सकूंगा । अभी मुझ में बड़ी ताकत शेष है ।

hope it will help you

Ritu124103: but u are
Ritu124103: i don't want to chat with u
Ritu124103: so don't reply
Ritu124103: this is not a chatting app
10101010101010101010: u shut up
Ritu124103: ok fine
10101010101010101010: i do not talk with foolish people
Ritu124103: now don't fight
Ritu124103: friends
Ritu124103: after this plz don't reply , i am doing my school work
Answered by chandakharshita11
0

Answer:

मेरे ऊपर तमाम मेरी भाई बहने लदी थी । इस काल कोठरी में मेरा दम घुट रहा था और लगता था कि मेरा अन्त यहीं हो जायेगा, लेकिन तुम लोगो ने मेरा हालचाल पूछ कर मुझे नया जीवन दिया है । अब मुझे विश्वास हो गयां है कि तुम मेरे साथ न्याय करोगे और मेरी टूटी टांग जोड़कर मुझे कुछ दिन संसार में हंसने-खेलने का और मौका दोगे ।

Similar questions