* एक टैंक में 300 लिटर पानी भरा हुआ है। 25 टैंकों के अंदर कितना पानी भरा जा सकता है? अगर एक टैंक पानी से 15 बाल्टियाँ भरी जा सकती हैं, तो 25 टैंकों के पानी से कुल कितनी बाल्टियाँ भरी जा सकती हैं?)
* 1 किलो में 28 लड्डू बनते हैं। 12 किलो में कितने लड्डू बनेंगे? अगर 16 लड्डू 1 डिब्बे में पैक किए जा सकते हैं तो कितने डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी ताकि सभी लड्डू पैक हो जाएँ?
* एक स्कूल में 26 कमरे हैं। हर कमरे में 4 पौधे हैं। अगर हर पौधे को 2 कप पानी चाहिए, सभी पौधों के लिए कितने पानी की ज़रूरत पड़ेगी?
Answers
25 टैंकों के अंदर 7500 लीटर पानी भरा जा सकता है।
Step-by-step explanation:
दिया है :
* एक टैंक में पानी भरा हुआ है = 300 लिटर
25 टैंकों में पानी भरा जा सकता है = 25 × 300 = 7500 लीटर
अतः , 25 टैंकों के अंदर 7500 लीटर पानी भरा जा सकता है।
एक टैंक पानी से भरी जा सकती हैं = 15 बाल्टियाँ
25 टैंकों के पानी से कुल बाल्टियाँ भरी जा सकती हैं = (15 × 25) = 375
अतः , 25 टैंकों के पानी से कुल 375 बाल्टियाँ भरी जा सकती हैं।
* 1 किलो में लड्डू बनते हैं = 28
12 किलो में लड्डू बनेंगे = 28 × 12 = 336
अतः , 12 किलो में 336 लड्डू बनेंगे।
1 डिब्बे में पैक किए जाने वाले लड्डू = 16
पैकिंग के लिए आवश्यक डब्बे = 336 ÷ 16 = 21
अतः, 21 डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी ताकि सभी लड्डू पैक हो जाएँ।
* एक स्कूल में कमरे हैं = 26
हर कमरे में पौधे हैं = 4
पौधों की कुल संख्या = 26 × 4 = 104
हर पौधे को पानी चाहिए = 2 कप
104 पौधों के लिए पानी की ज़रूरत पड़ेगी = 104 × 2 = 208 कप
अतः, 104 पौधों के लिए 208 कप पानी की ज़रूरत पड़ेगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/16015782#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
* श्यामली ने बैटरी खरीदी। उसने उस पर पढ़ा 'बैटरी का जीवन : 2000 घंटे'। वह उसे रात-दिन इस्तेमाल करती है। बैटरी कितने दिन चलेगी?
https://brainly.in/question/16035302
* 576 किताबों को डिब्बों में पैक करना है। अगर एक डिब्बे में 24 किताबें आती हैं, तो कितने डिब्बों की
ज़रूरत पड़ेगी?
* 836 लोग एक हॉल में फ़िल्म देख रहे हैं। अगर हॉल में सीटों की 44 कतारें हैं तो 1 कतार में कितने लोग बैठ सकते हैं?
* एक माली ने 458 सेब के पेड़ खरीदे। वह हर लाइन में 15 पेड़ लगाना चाहता है। वह कितनी लाइनों में पेड़ लगा पाएगा?
कितने पेड़ बाकी बच जाएँगे?
https://brainly.in/question/16034943#
Answer:
We can contain 300litre in tank .