एक तोले अफीम की कीमत' एकांदी की समीक्षा करें
Answers
Answered by
0
Answer:
भाई पूरा प्रश्न भेजो
Explanation:
इस पर एक समान
Answered by
1
" एक तोला अफीम की कीमत " एकांकी की समीक्षा निम्न प्रकार से दी गई है।
- इस एकांकी के लेखक है डॉ रामकुमार वर्मा।
- इस एकांकी के मुख्य पात्र है एक शिक्षित युवक मुरारी तथा एक सुंदर शिक्षित युवती विश्व मोहिनी।
- मुरारी के पिता उसका विवाह एक अशिक्षित लड़की से करना चाहते है, परन्तु मुरारी को इस प्रकार का बेमेल विवाह मंजूर नहीं है इसलिए वह अफीम खाकर आत्महत्या करना चाहता है, जैसे ही वह अफीम हाथ में लेता है, उसके घर के दरवाजे पर कोई दस्तक देता है।
- दरवाजा खोलने पर मुरारी को सामने एक सुंदर युवती दरवाजे पर खड़ी दिखती है, वह अपनी दादी के इलाज के लिए एक तोला अफीम लेने आयी थी।उस लडकी का नाम विश्व मोहिनी है।
- मुरारी को उस लड़की पर संदेह होता है इसलिए वह उस लड़की के संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है।
- मुरारी के जोर देने पर विश्व मोहिनी मुरारी को बताती है कि उसके पिता दहेज देने में असमर्थ गई फिर भी वे दहेज देकर उसका विवाह करवाना चाहते है, इस कारण अपने पिता को दहेज देने से बचाने के लिए वह आत्महत्या करना चाहती है तथा इसलिए वह अफीम लेने आयी है।
- मुरारी उसे अफीम के स्थान पर एक तोला हरड़ दे देता है, विश्व मोहिनी हरड़ को अफीम समझकर खा लेती है इसलिए उसकी मृत्यु नहीं होती, मुरारी उससे मिलने आता है तथा बातचीत कर वे एक दूसरे को पसंद करने लगते है तथा आपस मै विवाह करने का निश्चय लेते है।
Similar questions