Math, asked by gauravansal07, 2 months ago

एक टीम के 5 सदस्यों के भार को क्रमानुसार मापा गया और
उनके औसत भार की गणना, प्रत्येक सदस्य का भार लेने के बाद
की गई। तदनुसार यदि हर बार, औसत भार में 1 किग्रा. की वृद्धि
हुई हो, तो अंतिम खिलाड़ी का भार, पहले खिलाड़ी से कितना
ज्यादा है?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- एक टीम के 5 सदस्यों के भार को क्रमानुसार मापा गया और उनके औसत भार की गणना, प्रत्येक सदस्य का भार लेने के बाद की गई। तदनुसार यदि हर बार, औसत भार में 1 किग्रा. की वृद्धि हुई हो, तो अंतिम खिलाड़ी का भार, पहले खिलाड़ी से कितना ज्यादा है ?

उतर :-

माना पहले खिलाड़ी का औसत भार x kg है l

दिया हुआ है कि, यदि हर बार, औसत भार में 1 किग्रा. की वृद्धि हुई ,

  • पहले खिलाड़ी का औसत भार = x kg
  • पहले + दूसरे खिलाड़ी का औसत भार = x + 1 kg
  • पहले + दूसरे + तीसरे खिलाड़ी का औसत भार = x + 1 + 1 = x + 2 kg
  • पहले + दूसरे + तीसरे + चौथे खिलाड़ी का औसत भार = x + 2+ 1 = x + 3 kg
  • पहले + दूसरे + तीसरे + चौथे + पांचवे खिलाड़ी का औसत भार = x + 3 + 1 = x + 4 kg

अत,

→ 5 खिलाड़ियों का औसत भार = (x + 4) kg

→ 5 खिलाड़ियों का कुल भार = (x + 4) * 5 = (5x + 20) kg .

इसी प्रकार,

→ 4 खिलाड़ियों का औसत भार = (x + 3) kg

→ 5 खिलाड़ियों का कुल भार = (x + 3) * 4 = (4x + 12) kg .

अत,

→ 5 वे खिलाड़ी यानी की अंतिम खिलाड़ी का भार = (5x + 20) - (4x + 12) = 5x - 4x + 20 - 12 = (x + 8) kg .

इसलिए,

→ अंतिम खिलाड़ी का भार - पहले खिलाड़ी का भार = (x + 8) - x = 8 kg (Ans.)

यह भी देखें :-

the average age of 30 students is 9 years if the age of their teacher is included it becomes 10 years ago the age of the...

https://brainly.in/question/15081594

Answered by 7061021314kksingh
1

Answer:

short me bataiye ga bahut lamba h

Similar questions