Math, asked by Dgjrsbjifw3690, 11 months ago

एक टीम ने फुटबाल के 10 मैचों में निम्नलिखित गोल किए 2,3,4,5,0,1,3,3,4,3 इन गोलों के माध्य, माध्यिका और बहुलक ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

i) माधय = सभी प्रेक्षणों का योग / प्रेक्षणों की कुल संख्या

माधय = ( 2 + 3 + 4 + 5 + 0 + 1 + 3 + 3 + 4 + 3)/10

माधय = 28/10

माधय = 2.8

(ii) माध्यक :  

दिए गए आंकड़ों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर हम प्राप्त करते हैं  

0, 1, 2, 3, 3,3,3,4,4,5

∵ प्रेक्षणों की  संख्या (n) = 10 सम

∴ माध्यक = ½[(n/2)वां प्रेक्षण +   (n/2 +1) वां प्रेक्षण]

माध्यक = ½[(10/2)वां प्रेक्षण +   (10/2 +1) वां प्रेक्षण]

माध्यक = ( 5वां प्रेक्षण + 6 वां प्रेक्षण) /2माध्यक = (3 + 3)/2

माध्यक = 6/2

माध्यक = 3

(iii) बहुलक :  

दिए गए आंकड़ों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर हम प्राप्त करते हैं

0, 1, 2, 3, 3, 3, 3, 4, 4 ,5

यहां 3 सबसे अधिक (4 बार) पुनरावृत  होता है।

बहुलक = 3

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

निम्नलिखित बारंबारता बंटन किसी मोहल्ले के 68 उपभोक्ताओं की बिजली कि मासिक खपत दर्शाता है | इन आँकड़ों के माध्यक, माध्य और बहुलक ज्ञात कीजिए | इनकी तुलना कीजिए |

https://brainly.in/question/13065914

गणित की परीक्षा में 15 विद्यार्थियों ने (100 में से) निम्नलिखित अंक प्राप्त किए :

41, 39, 48, 52, 46, 62, 54, 40, 96, 52, 98, 40, 42, 52, 60

इन आंकड़ों के माध्य, माध्यक और बहुलक ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10502742

Answered by Salmonpanna2022
2

Step-by-step explanation:

हल- टीम द्वारा फुटबाल के 10 मैचों में किए गए गोल - 2, 3, 4, 5, 0, 1, 3, 3, 4, 3

गोलों का माध्य = सभी गोलों का योग / मैचों की संख्या

= (2+3+4+5+0+1+3+3+4+3) /10

= 28/10

= 2.8 गोल

अब, गोलों को आरोही क्रम में लिखने पर, 0, 1, 2, 3, 3, 3, 3, 4, 4, 5

n = 10 ( सम )

माध्यिका = n/2 वें पद का मान + [(n/2)+1] वें पद का मान / 2

= 5वें पद का मान + 6वें पद का मान / 2

= (3 + 3)/2

= 6/2

= 3

यहाँ 0, 1, 2 व 5 की बारम्बारता = 1 है;

4 की बारम्बारता = 2 है;

और 3 की बारम्बारता = 4 है।

स्पष्ट है कि 3 की बारम्बारता सर्वाधिक है।

बहुलक = 3

अतः माध्य= 2.8; माध्यिका = 3 और बहुलक = 3.

Similar questions