Hindi, asked by vanshaggarwal2020, 19 days ago

एक तिनका कविता का अर्थ स्पस्ट kro​

Answers

Answered by avanimehra2010
0

Answer:

एक तिनका' कविता अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध द्वारा लिखित श्रेष्ठ कविता हैं। इस कविता में कवि ने यह दर्शाया है कि हमें कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि जिसको छोटा समझकर हम घमंड करते हैं कभी-कभी वही हमारे घमंड को तोड़ देता है।

Explanation:

एक तिनका कविता का भावार्थ: एक तिनका कविता की इन पंक्तियों में कवि ने आँख में तिनका गिर जाने के बाद अपनी हालत का वर्णन किया है। कवि कहते हैं कि आँख में तिनका चले जाने से उन्हें बड़ी ही बेचैनी होने लगी। उनकी आँख लाल हो गयी और दुखने लगी। लोग कपड़े का उपयोग करके उनकी आँख से तिनका निकालने की कोशिश करने लगे।

hope it helps you

Similar questions