Hindi, asked by hemkumarsant1973, 6 months ago

'एक तिनका' कविता में किस घटना की चर्चा की गई है जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है|​

Answers

Answered by bhumikamathur2005
121

Answer:

'एक तिनका' कविता में कवि ने उस दिन की घटना की चर्चा की है जब उसे अपने ऊपर घमंड हो गया और वह अपने को श्रेष्ठ समझने लगा। तभी एक तिनका उसके आँख में घुस गया जिससे उसकी आँखे लाल हो गयीं और उसकी आँखे जलने लगी|


shreya6173: hko
chainsinghkharra96: uj
chainsinghkharra96: uh
chainsinghkharra96: jub
chainsinghkharra96: nub
chainsinghkharra96: noob
wachimsiddique33: nice answer
Answered by anshu24497
18

कवि ने उस दिन की घटना कही है, जब घमंड में चूर उसका विवेक समाप्त हो गया था। वह स्वयं को श्रेष्ठ समझता था।  एक दिन उसकी आँख में एक तिनका गिर गया। तिनके के कारण उसकी आँख लाल हो गई। दर्द के मारे वह रो पड़ा। लोगों ने उसका बहुत इलाज किया लेकिन उसको आराम नहीं मिला। जब तिनका स्वयं ही आँख से निकल गया, तब जाकर उसे आराम मिला। इस घटना ने लेखक का सारा घमंड चूर-चूर कर दिया। उसकी आँखें खुल गई। उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसका व्यवहार बदल गया। इस घटना के माध्यम से कवि ने संदेश दिया है कि हमें स्वयं पर कभी अभिमान घमंड नहीं करना चाहिए।  घमंड हमारे गुणों को समाप्त कर देता है और हमें जानवर बना देता है। इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने अभिमान घमंड का त्याग करें।


chainsinghkharra96: gvg
Similar questions