Hindi, asked by DhruvVerma181, 1 year ago

एक तिनका' कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है?

Answers

Answered by JSumeetu
159
इस कविता से यह संदेश मिलता है कि हमें घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि कई बार छोटी से छोटी वस्तु या प्राणी भी घमंड चूर-चूरकरने में सफल हो जाते हैं
Answered by Anonymous
52

' एक तिनका ' कविता आकार में छोटी है ।

परन्तु यह छोटी कविता हमे ' घमंड नहीं करने

का ' संदेश भी देती है । ' एक तिनका ' कविता

में एक घटना का वर्णन किया गया है जिसके

माध्यम से कवि हमें घमंड नहीं करने का

सलाह देता है । निम्नलिखित घटना कुछ इस

प्रकार है :-

कवि एक दिन मुण्डेरे पर खड़ा था । उस वक्त

कवि के अंदर घमंड भरपूर मात्रा में व्याप्त था

। कवि घमंड के कारण ऐंठा हुआ था । तभी

कहीं दूर से अचानक एक तिनका आकर

उसके आंखों में गिर पड़ा । कवि व्याकुल हो

गया । वह बैचन हो गया , झिझकने भी लगा

था। तिनके के वजह से उसकी आंखें लाल हो

गई और दुखने भी लगी थी । लोग कपड़े के

मूँठ देने लगे । तब तक कवि के अंदर से ऐंठ

जा चुका था । कुछ देर पश्चात् तिनका भी

निकल गया । तभी कवि को ऐसा ज्ञात हुआ

मानो ' एक तिनका ' ने उसको कोई सबक

सिखाया हो ।

अर्थात् एक तिनका ही कवि के ऐंठ/, घमंड के लिए

काफी था ।

अतः कवि संदेश देना चाहता है कि :-

ऐंठता तू किसलिए इतना रहा ।

एक तिनका है बहुत तेरे लिए ।।

- ' एक तिनका'

Similar questions