एक तिनका' कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है?
Answers
' एक तिनका ' कविता आकार में छोटी है ।
परन्तु यह छोटी कविता हमे ' घमंड नहीं करने
का ' संदेश भी देती है । ' एक तिनका ' कविता
में एक घटना का वर्णन किया गया है जिसके
माध्यम से कवि हमें घमंड नहीं करने का
सलाह देता है । निम्नलिखित घटना कुछ इस
प्रकार है :-
कवि एक दिन मुण्डेरे पर खड़ा था । उस वक्त
कवि के अंदर घमंड भरपूर मात्रा में व्याप्त था
। कवि घमंड के कारण ऐंठा हुआ था । तभी
कहीं दूर से अचानक एक तिनका आकर
उसके आंखों में गिर पड़ा । कवि व्याकुल हो
गया । वह बैचन हो गया , झिझकने भी लगा
था। तिनके के वजह से उसकी आंखें लाल हो
गई और दुखने भी लगी थी । लोग कपड़े के
मूँठ देने लगे । तब तक कवि के अंदर से ऐंठ
जा चुका था । कुछ देर पश्चात् तिनका भी
निकल गया । तभी कवि को ऐसा ज्ञात हुआ
मानो ' एक तिनका ' ने उसको कोई सबक
सिखाया हो ।
अर्थात् एक तिनका ही कवि के ऐंठ/, घमंड के लिए
काफी था ।
अतः कवि संदेश देना चाहता है कि :-
ऐंठता तू किसलिए इतना रहा ।
एक तिनका है बहुत तेरे लिए ।।
- ' एक तिनका'