एक्ट ऑफ यूनियन क्या था
Answers
¿ एक्ट ऑफ यूनियन क्या था ?
✎... ‘एक्ट ऑफ यूनियन’ वो अधिनियम था, जिसके अंतर्गत इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दोनों देशों का विलय हुआ और ‘ग्रेट ब्रिटेन’ के रूप में एक संयुक्त देश का उदय हुआ। ‘एक्ट ऑफ यूनियन’ 1707 में पारित किया गया था। जिसके अंतर्गत ‘यूनियन विद स्कॉटलैंड’ एक्ट और ‘यूनियन विद इंग्लैंड एक्ट’ इन दोनों अधिनियम के अंतर्गत देशों के संसदों के सांसदों के प्रतिनिधियों ने 22 जुलाई 1706 को एक संधि पर हस्ताक्षर किए जिसे ‘एक्ट ऑफ यूनियन’ का नाम दिया गया। यह अधिनियम 1 मई 1707 को लागू हुआ और इस दिन से स्कॉटलैंड संसद और अंग्रेजी संसद दोनों का विलय होकर ग्रेट ब्रिटेन की संसद की स्थापना हुई और दोनों देशों का विलय होकर ग्रेट ब्रिटेन नाम के एक देश की स्थापना हुई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank