Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

एक त्रिभुज ABC की भुजाएँ AB और AC तथा माध्यिका AD एक अन्य त्रिभुज की भुजाओं PQ और PR तथा माध्यिका PM के क्रमशः समानुपाती हैं। दर्शाइए कि  \bigtriangleup ABC \sim \bigtriangleup PQR. है।

Answers

Answered by abhi178
9
दिया गया है कि, \frac{AB}{PQ}=\frac{AC}{PR}=\frac{AD}{PM}

हमें दर्शाना है : \triangle{ABC}\sim\triangle{PQR}

प्रमाण : अब त्रिभुज ABC में AD को E तक इस तरह बढ़ाया गया कि AD = DE तथा E को B तथा C से मिलाया गया। उसी तरह त्रिभुज PQR में, PM = ML खींचा गया तथा L को Q तथा R से मिलाया गया।

प्रश्न के अनुसार AD तथा PM माध्यिकाएँ हैं,

अत: BD = DC तथा QM = MR तथा बनाबट के अनुसार,

AD = DE तथा PM = ML

अब चतुर्भुज ABED में,

हम देख रहे हैं कि , विकर्ण AE तथा BC एक दूसरे को D बिन्दु पर समद्विभाजित करते हैं,

अत: ABED एक समांतर चतुर्भुज है।

अत: AC = BE तथा AB = EC

[चूँकि समांतर चतुर्भुज के आमने सामने की भुजा बराबर होती हैं]

उसी प्रकार PQLR भी एक समांतर चतुर्भुज है तथा PR = QL तथा PQ = LR

अब प्रश्न के अनुसार,

AB/PQ=AC/PR=AD/PM

⇒AB/PQ=BE/QL=(2⋅AD)/(2⋅PM)

⇒AB/PQ=BE/QL=AE/PL

अत: SSS (भुजा-भुजा-भुजा) कसौटी के आधार पर,

\Delta{ABE}\sim\Delta{PQL}

अत: ∠BAE=∠QPL --------- (i)

[चूँकि समरूप त्रिभुजों के संगत कोण बराबर होते हैं]

उसी प्रकार, सिद्ध किया जा सकता है, कि

\Delta{AEC}\sim\Delta{PLR}

अत: ∠CAE = ∠RPL ------------ (ii)

[चूँकि समरूप त्रिभुजों के संगत कोण बराबर होते हैं]

अब समीकरण (i) तथा समीकरण (ii) को जोड़ने पर,

∠BAE+∠CAE=∠QPL+∠RPL

⇒∠CAB=∠RPQ --------- (iii) [ चित्र को ध्यान से देखें]

अब त्रिभुज ABC तथा त्रिभुज PQR में,

प्रश्न के अनुसार,

AB/PQ=AC/PR

तथा समीकरण (iii) से ⇒∠CAB=∠RPQ

अत: SAS (भुजा-कोण-भुजा) कसौटी के आधार पर,

\triangle{ABC}\sim\triangle{PQR}.

Attachments:
Answered by sangeetakamble012
1

Answer:

bbjifgudyýyddrruudyd

Similar questions