एक त्रिभुज ABC की दो भुजाएँ AB और BC तथा माध्यिका AM क्रमश: एक दूसरे त्रिभुज की भुजाओं PQ और QR तथा माध्यिका PN के बराबर हैं (देखिए आकृति 7.40)। दर्शाइए कि
(i)
(ii)
Answers
Step-by-step explanation:
दिया है :
एक त्रिभुज ABC की दो भुजाएँ AB और BC तथा माध्यिका AM क्रमश: एक दूसरे त्रिभुज की भुजाओं PQ और QR तथा माध्यिका PN के बराबर हैं , AB = PQ, BC = QR & AM = PN
सिद्ध करना है :
(i) ΔABM ≅ ΔPQN
(ii) ΔABC ≅ ΔPQR
उपपत्ति :
चूंकि AM तथा PN , ∆ABC की माध्यिकाऐं है।
1/2 BC = BM = MC ………….(1)
& 1/2QR = QN = NR…………(2)
(∵ M ,BC को समद्विभाजित तथा N , QR को समद्विभाजित करता है )
समी (1) तथा (2) से ,
BC = QR (दिया है)
⇒ 1/2 BC = 1/2QR
(दोनों पक्षों को 2 से भाग देने पर)
⇒ BM = QN
[समी (1) तथा (2) से ]
(i) ΔABM तथा ΔPQN में,
AM = PN (दिया है)
AB = PQ (दिया है)
BM = QN (उपर सिद्ध किया जा चुका है)
∴ ΔABM ≅ ΔPQN (SSS सर्वांगसमता नियम द्वारा )
∠B = ∠Q (CPCT द्वारा)
(ii) ΔABC तथा ΔPQR में,
AB = PQ (दिया है)
∠B = ∠Q (उपर सिद्ध किया जा चुका है)
BC = QR (दिया है)
∴ ΔABC ≅ ΔPQR ( SAS सर्वांगसमता नियम द्वारा )
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
AD एक समद्विबाहु त्रिभुज ABC का एक शीर्षलम्ब है, जिसमें है। दर्शाइए कि
(i) AD रेखाखंड BC को समद्विभाजित करता है। (ii) AD कोण को समद्विभाजित करता है।
https://brainly.in/question/10453048
और एक ही आधार BC पर बने दो समद्विबाहु त्रिभुज इस प्रकार हैं कि A और D भुजा BC के एक ही ओर स्थित हैं (देखिए आकृति 7.39)। यदि AD बढ़ाने पर BC को P पर प्रतिच्छेद करे, तो दर्शाइए कि
(i)
(ii)
(iii) AP कोण और कोण दोनों को समद्विभाजित करता है।
(iv) AP रेखाखंड BC का लम्ब समद्विभाजक है।
https://brainly.in/question/10452326