एक त्रिभुज और एक समान्तर चतुर्भुज का एक ही आधार है और क्षेत्रफल भी एक ही है। यदि त्रिभुज की भुजाएँ 26 सेमी, 28 सेमी और 30 सेमी हैं तथा समान्तर चतुर्भुज 28 सेमी के आधार पर स्थित है तो उसकी संगत ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
Answers
Answered by
3
माना भुजाओं AB (a) = 26 सेमी , BC (b) = 28 सेमी , CA (c) = 30 सेमी के साथ ABC एक त्रिभुज है ।
त्रिभुज का अर्द्ध परिमाप, s = (a + b + c)/2
s = (26 + 28 + 30)/2
s = 84/2
s = 42 सेमी
हीरोन के सूत्र से, त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल , A = √[s (s - a) (s - b) (s - c)]
A = √42(42 – 26) (46 – 28) (46 – 30)
A = √42 × 16 × 14 × 12
A =√7 × 6 × 16 × 2 × 7 × 6 × 2
A = √(7×7) × (6 × 6) ×(16)× (2 × 2 )
A = 7× 6 × 4 × 2
A = 336 सेमी²
माना समांतर चतुर्भुज की ऊंचाई h है । आधार = 28 सेमी (दिया है)
हम जानते हैं कि,
समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार × ऊंचाई
समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल (दिया है)
28 × h = 336
h = 336/28
h = 12 सेमी
अतः , समांतर चतुर्भुज की ऊंचाई 12 सेमी है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
राधा ने एक रंगीन कागज से एक हवाईजहाज का चित्र बनाया, जैसा कि आकृति 12.15 में दिखाया गया है। प्रयोग किए गए कागज का कुल क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
brainly.in/question/10312737
एक चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसमें AB = 3 cm , BC = 4 cm, CD = 4 cm , AC = 5 cmऔर है।
brainly.in/question/10303593
Attachments:
Similar questions