Math, asked by mv107456, 2 months ago

एक त्रिभुज और एक समांतर चतुर्भुज का एक ही आधार है और क्षेत्रफल भी एक ही है यदि त्रिभुज की भुजाएं 26 सेंटीमीटर 28 सेंटीमीटर और 30 सेंटीमीटर है तथा समांतर चतुर्भुज 28 सेंटीमीटर के आधार पर स्थित है तो उसकी संगत उसकी संगति ऊंचाई क्या होगी ​

Answers

Answered by pathakpranchal5
1

Answer:

समांतर चतुर्भुज की ऊंचाई 12 सेमी है।

Step-by-step explanation:

माना भुजाओं AB (a) = 26 सेमी , BC (b) = 28 सेमी , CA (c) = 30 सेमी के साथ ABC एक त्रिभुज है ।

त्रिभुज का अर्द्ध परिमाप, s = (a + b + c)/2

s = (26 + 28 + 30)/2

s = 84/2

s = 42 सेमी

हीरोन के सूत्र से, त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल , A = √[s (s - a) (s - b) (s - c)]

A = √42(42 – 26) (46 – 28) (46 – 30)

A = √42 × 16 × 14 × 12

A =√7 × 6 × 16 × 2 × 7 × 6 × 2

A = √(7×7) × (6 × 6) ×(16)× (2 × 2 )

A = 7× 6 × 4 × 2

A = 336 सेमी²

माना समांतर चतुर्भुज की ऊंचाई h है । आधार = 28 सेमी (दिया है)

हम जानते हैं कि,

समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार × ऊंचाई

समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल (दिया है)

28 × h = 336

h = 336/28

h = 12 सेमी

अतः , समांतर चतुर्भुज की ऊंचाई 12 सेमी है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

राधा ने एक रंगीन कागज से एक हवाईजहाज का चित्र बनाया, जैसा कि आकृति 12.15 में दिखाया गया है। प्रयोग किए गए कागज का कुल क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10312737

एक चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसमेंAB = 3cm , BC = 4cm , CD = 4cm , DA = 5cmAB=3cm,BC=4cm,CD=4cm,DA=5cm और AC = 5cmAC=5cm है।

Step-by-step explanation:

I hope you correct answer

I am pranchal Satyadev pathak

Similar questions