Math, asked by anirudhvarma4042, 10 months ago

एक ट्रेन 54 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलते हुए एक टेलीफोन के खंभे को 30 सेकंड पार कर जाती है तो रेलगाड़ी की लंबाई क्या है

Answers

Answered by RvChaudharY50
57

उतर :-

हमे पता है कि जब चलती हुई रेलगाड़ी किसी खंबे को, खड़े हुए आदमी को, पेड़ को पार करती है , तब वह अपनी लंबाई के बराबर दूरी तय करती है ll

इसलिए :-

→ तय की गई दूरी = माना x मीटर

→ रेलगाड़ी की चाल = 54 किलोमीटर प्रति घंटा = 54 * (5/18) = 15 मीटर / सेकंड

→ समय = 30 सेकंड

अत :-

→ दूरी = चाल * समय

→ x = 15 * 30

x = 450 मीटर .

रेलगाड़ी की लंबाई 450 मीटर है ll

Answered by Anonymous
55

Answer:

✩ ट्रेन की चाल = 54 किलोमीटर / घंटा

✩ टेलीफोन के खंभे को 30 सेकंड में पार कर जाती है।

Concept :

चूंकि टेलीफोन स्टैंड स्थिर अवस्था में है, इसलिए न तो इसमें स्पीड होगी और न ही कोई क्षैतिज लंबाई। इसलिए हम इसके गति या लंबाई शामिल नहीं करेंगे।

⠀⠀⠀\rule{160}{1.2}

\underline{\boldsymbol{According\: to \:the\: Question :}}

:\implies\sf Distance=Speed\times Time\\\\\\:\implies\sf Distance=54\:km/hr \times 30\:s\\\\{\scriptsize\qquad\bf{\dag}\:\:\textbf{Changing Speed into m/s.}} \\\\:\implies\sf Distance=54 \times \dfrac{5}{18}\:m/s \times 30\:s\\\\\\:\implies\sf Distance = 3 \times 5 \:m \times 30\\\\\\:\implies\underline{\boxed{\sf Distance = 450 \:metres}}

∴ अत, रेलगाड़ी की लंबाई 450 मीटर है।

Similar questions