एक ट्रेन 54 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलते हुए एक टेलीफोन के खंभे को 30 सेकंड पार कर जाती है तो रेलगाड़ी की लंबाई क्या है
Answers
Answered by
57
उतर :-
हमे पता है कि जब चलती हुई रेलगाड़ी किसी खंबे को, खड़े हुए आदमी को, पेड़ को पार करती है , तब वह अपनी लंबाई के बराबर दूरी तय करती है ll
इसलिए :-
→ तय की गई दूरी = माना x मीटर
→ रेलगाड़ी की चाल = 54 किलोमीटर प्रति घंटा = 54 * (5/18) = 15 मीटर / सेकंड
→ समय = 30 सेकंड
अत :-
→ दूरी = चाल * समय
→ x = 15 * 30
→ x = 450 मीटर .
∴ रेलगाड़ी की लंबाई 450 मीटर है ll
Answered by
55
Answer:
✩ ट्रेन की चाल = 54 किलोमीटर / घंटा
✩ टेलीफोन के खंभे को 30 सेकंड में पार कर जाती है।
⠀
☢ Concept :
चूंकि टेलीफोन स्टैंड स्थिर अवस्था में है, इसलिए न तो इसमें स्पीड होगी और न ही कोई क्षैतिज लंबाई। इसलिए हम इसके गति या लंबाई शामिल नहीं करेंगे।
⠀⠀⠀
☯
⠀
∴ अत, रेलगाड़ी की लंबाई 450 मीटर है।
Similar questions