Science, asked by manavrathore8486, 1 year ago

एक तत्व के समस्थानिक में होते हैं-
(a) समान भौतिक गुण (b) भिन्न रासायनिक गुण
(c) न्यूट्रॉनों की अलग-अलग संख्या (d) भिन्न परमाणु संख्या

Answers

Answered by nikitasingh79
12

उत्तर :  

विकल्प (c) सही है : न्यूट्रॉनों की अलग-अलग संख्या

एक तत्व के समस्थानिक में होते हैं- न्यूट्रॉनों की अलग-अलग संख्या

समस्थानिक :  

एक ही तत्व के एक परमाणुओं को जिनके नाभिकों में प्रोटॉन बराबर होते हैं न्यूट्रॉन संख्या में भिन्न भिन्न होते हैं उन्हें समस्थानिक कहते हैं।तत्व के समस्थानिकों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास एक समान होते हैं क्योंकि इनके संयोजकता एक सी होती है।

उदाहरण : हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक है -  

प्रोटियम 1H¹ , ड्यूटीरियम 1H² , ट्राइटियम 1H³

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by Anonymous
8
Cl- आयन में संयोजकता-इलेक्ट्रॉनों की संख्या है-
(a) 16 (b) 8 (c) 17 (d) 18
Similar questions