Science, asked by fanmatemate, 5 hours ago

एक तत्व के समस्थानिक में न्यूट्रॉनों की संख्या 9 है तथा द्रव्यमान संख्या का मान 17 है। तत्व का नाम है:​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ एक तत्व के समस्थानिक में न्यूट्रॉनों की संख्या 9 है तथा द्रव्यमान संख्या का मान 17 है। तत्व का नाम है...?

➲ ऑक्सीजन (O)

⏩ एक तत्व के समस्थानिक में न्यूट्रॉनों की संख्या 9 है तथा द्रव्यमान संंख्या का मान 17 है, तो वो तत्व ‘ऑक्सीजन’ होगा।

किसी तत्व का परमाणु क्रमांक (Z) निकालने के लिये उस तत्व के द्रव्यमान संख्या (A) में से उस तत्व के परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉनों (n) की संख्या घटा देते हैं।

सूत्र है...

A = Z+ n

जैसे कि दिया है...

द्रव्यमान संख्या (A) : 17

न्यूट्रॉन की संख्या (n) : 9

परमाणु क्रमांक (Z) : ?

A = Z + n

17 = Z + 9

Z = A- n

Z = 17 – 9 = 8

= 8

यहाँ पर जो परमाणु क्रमांक प्राप्त हुआ वो है ‘8’।

आवर्त सारणी ‘8’ परमाणु क्रमाकं वाला तत्व ‘ऑक्सीजन’ है।

इसलिये 17 द्रव्यमान 9 न्यूट्रॉनों की संख्या वाले तत्व का नाम ‘ऑक्सीजन’ होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions