Math, asked by bhatiaaditi1773, 8 months ago

-एक ठीकेदार ने किसी काम को 24 दिनों में समाप्त करने का ठेका लिया। उसने 8 घटे ।दिन काम करनेवाले 120 लोगों को काम पर लगाया। 6 दिनों बाद उसने देखा कि कार्य काकेवल 1/8- भाग ही पूरा हो पाया है। 10 घंटे | दिन कार्य करने वाले और कितने व्यक्ति कोउसे लगाना होगा, ताकि काम नियत समय पर पूरा हो जाए ?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
9

उतर :-

→ 6 दिनों तक काम किया जा चुका, अब बचे हुए दिन = 24 - 6 = 18 दिन l

→ (1/8) भाग काम पूरा हो चुका है, अब बचा हुआ काम = 1 - (1/8) = (7/8) काम l

अब, हम कह सकते है कि, 120 लोगों ने प्रतिदिन 8 घंटे काम करके 6 दिनों में (1/8) काम किया l

हमे बताना है कि, बचे हुए (7/8) को 18 दिन में करने के लिए कितने अतरिक्त आदमी चाहिए ?

माना , x अतरिक्त आदमी , 10 घंटे काम करने वाले और लगाए गए l

तब ,

→ 120 * 8 * 6 * (7/8) = [(120 * 8) + (x * 10)] * 18 * (1/8)

{ किया हुआ काम , अप्रत्यक्ष अनुपाती होता है l }

→ 120 * 8 * 6 * 7 = (960 + 10x) * 18

→ 20 * 8 * 6 * 7 = 10(96 + x) * 3

→ 2 * 8 * 2 * 7 = 96 + x

→ 224 = 96 + x

→ x = 224 - 96

→ x = 128 आदमी l (उतर)

[ बहुत अच्छा सवाल l]

यह भी देखे :-

if 7 men and 5 boys can reap 168 hectares in 18 days how many days will 15men and 5boys take to reap 700 hectares one ma...

https://brainly.in/question/24615764

Similar questions