Hindi, asked by shreybaghel107, 1 year ago

एक दिन अचानक हुई कार दुर्घटना के कारण रीमा का पैर बेकार हो गया था। अब वह हर काम के लिए
अपनी माँ पर निर्भर थी। धीरे-धीरे उसने सबके साथ बोलना भी कम कर दिया और चुपचाप अपने कमरे
में अकेली बैठी खिड़की से बाहर देखती रहती। उसकी उदासी देख कर एक दिन माँ उसके पास आई और
उसकी उदासी का कारण पूछा! “कुछ नहीं माँ, अब सोचने के लिए क्या रह गया है। इस इस र्घटना के
बाद अब न ही नौकरी है और न घर। घर कैसे चलाएँगे और मकान का किराया कैसे दे पाएँगे? रीमा ने
बुझे स्वर में बोला माँ चुपचाप रसोईघर में जाती हैं और तीन अलग-अलग बर्तनों में पानी उबलने के लिए
रखकर, उसमें आलू, अंडा और कॉफी के दाने डालती है। थोड़ी देर के बाद माँ आलू और अंडा एक प्लेट में
डालकर और कॉफी एक मग में डालकर रीमा के पास आती है। रीमा, जरा तीनों को एक-एक करके छूकर
देखो और मुझे बताओ कि उनमें क्या बदलाव आया है।" माँ ने कहा। (रीमा देखती है) "आलू मुलायम हो
गया है. अंडा कठोर हो गया है और कॉफी की तो खुशबू आ रही है और वह पानी में घ्ल गई है। पर इस
बात का क्या मतलब है माँ? रीमा ने पूछा। “देखो, तीनों को एक ही तकलीफ से गुजरना पड़ा – खौलता
पानी। लेकिन तीनों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। आलू पहले तो कठोर था पर खौलते पानी रूपी मुसीबत
आने पर कमजोर और नरम पड़ गया, वही अंडा पहले ऊपर से सख्त और अंदर से नरम था पर मसीबत
आने पर वह अंदर से भी कठोर बन गया। लेकिन कॉफी के दाने बिल्कुल अलग थे। उनके सामने जो भी
मसीबत आई, उन्होंने उसे मेहनत रूपी सुगंध में बदल दिया।” रीमा चुपचाप सुन रही थी। "तुम अपने जीवन
को कैसे बनाना चाहोगी यह तुम पर ही निर्भर करता है। जीवन में परिस्थितियों के कारण बदलाव तो आते
ही हैं उन्हें स्वीकार करते हए आगे बढ़ना ही जीवन है। परिवर्तन जीवन का नियम है। दुख के बाद सुख
का आना निश्चित है। हमें स्वयं को परिस्थितयों के अनुकूल ढालना पड़ेगा, परिस्थितियाँ हमारे अनुसार नहीं
बदलेंगी। हर परिस्थिति को स्वीकार कर उसमें खुश रहने का प्रयास ही जीवन में सुख लाता है। तुम्हें ही
तय करना है कि विषम स्थिति में तुम आलू की तरह नरम हो जाओगी, अंडे की तरह सख्त बनोगी या
कॉफी के दाने की तरह अपनी खुशबू बिखेरोगी। "रीमा अपनी माँ की बात समझ चुकी थी। उसके चेहरे
पर नई चमक थी। उसने अपनी माँ से वादा किया कि वह भी अपने जीवन में आए बदलाव को स्वीकार
करते हए चुनौतियों का सामना करेगी और हार नहीं मानेगी।​

Answers

Answered by gulatinimeesha2001
0

Answer:

why you have written this story

Similar questions