एक दिन चारों ओर क्या होगी?
Answers
होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।
हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन।
होगी शांति चारों ओर
होगी शांति चारों ओर, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
होगी शांति चारों ओर एक दिन।
नहीं डर किसी का आज
नहीं डर किसी का आज एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज एक दिन।
- गिरिजा कुमार माथुर
Answer:
एक दिन चारों ओर 'शांति' होगी।
Explanation:
एक दिन चारो ओर शांति होगी, यह एक पंक्ति का भावार्थ है जो है -
'होगी शांति चारों ओर एक दिन'
यह पंक्ति 'हम होंगे कामयाब एक दिन' नमक लिख से ली गई है। इस लेख के रचयिता 'गिरिजाकुमार माथुर' जी है।
इस पंक्ति के द्वारा कवि यह कहना चाहता है की चारों तरफ जो अशांति, हिंसा हो रही है वो एक दिन जरूर शांत होगी। तथा इस लेख में कवि हमे कभी हार न मानने की प्रेरणा भी देता है।
अतः सही उत्तर 'शांति' है।
#SPJ3