Hindi, asked by jitehwarisahu222, 5 hours ago

एक दिन एकांकी में किस बात का वर्णन है​

Answers

Answered by Gayatrisahoo189
14

Answer:

हिन्दी की प्रथम एकांकी 'जयशंकर प्रसाद' द्वारा रचित "एक घूँट" है। एक अंक वाले नाटक को एकांकी कहा जाता है

Answered by bhatiamona
0

एक दिन एकांकी में किस बात का वर्णन है​ :

'एक दिन' एकांकी में आम मध्यमवर्गीय घरों की पारिवारिक विसंगतियों और समस्याओं तथा सामाजिक ताने-बाने का वर्णन है।

व्याख्या :

'एक दिन' एकांकी लक्ष्मी नारायण मिश्र द्वारा रचित एकांकी है। इस एकांकी के मुख्य पात्रों में राजनाथ, उनका पुत्र मोहन, उनकी बेटी शीला, मोहन का दोस्त निरंजन है।

एकांकी में आम मध्यम वर्ग की सामाजिक विसंगतियों का वर्णन है। कहानी के मुख्य पात्र  राजनाथ हैं। वह परंपरावादी व्यक्ति हैं। उनका पुत्र मोहन आधुनिक विचार धारा वाला युवक है। उनकी बेटी अपने पिता के अनुसार परंपरा पर चढ़ने वाली युवती है। मोहन का दोस्त निरंजन तड़क-भड़क जिंदगी जीने वाला व्यक्ति है। जिसकी जीवन शैली से प्रभावित होकर मोहन अपनी बहन शीला का विवाह निरंजन से कराना चाहता है ताकि वह भी ऐसे जीवन का आनंद ले सकें।

#SPJ3

Similar questions