एक दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
परीक्षाभावन
Senior Secondary School
दिल्ली
माननीय मुख्य अध्यापक जी
महोदया सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा... बी का छात्र हूं. कल मेरे ममरे भाई की शादी है. इसलिए मुझे 1 दिन का अवकाश चाहिए. कृपया कर मुझे 1 दिन का अवकाश प्रदान करें मैं आपकी बहुत आभारी रहूंगी.
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
......
______________________________________
सेवा में,
प्रधानाचार्या जी ।
आपके विद्यालय का नाम
दिनांक -
विषय - चार दिन के अवकाश हेतु प्राथना पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं बडे भाई का विवाह २/१२/२० को होना निश्चित हुँआ है। विवाह में शामिल होने के लिए मुझे लखनऊ जाना है। इस कारण मे १/१२/२० तक विद्यालय में उपसस्थित नहीं हो सकूंगा। अतः आप मुझे चार दिन का अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारीणी छात्रा / आज्ञाकारी छात्रा
( आपका नाम )
कक्षा -
_______________________________________