Hindi, asked by ashutoshgouda72, 6 months ago

एक दिन न्यूयार्क भी मेरी तरह हो जाएगाजिसने मिटाया है मुझे वह भी मिटाया जाएगा। आज ढाई
लाखमें कोई नहीं जीवित बचा । एक दिन न्यूयार्क में कोई नहीं बच पाएगा।
ड) निम्न पंक्ति में निहित रस का नाम बताइए-
*वीर रस
*रौद्र रस
*अदभुत रस
* भयानक रस​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ रौद्र रस

✎... ‘एक दिन न्यूयार्क भी मेरी तरह हो जाएगा, जिसने मिटाया है मुझे वह भी मिटाया जाएगा। आज ढाई  लाखमें कोई नहीं जीवित बचा। एक दिन न्यूयार्क में कोई नहीं बच पाएगा।’  इन पंक्तियों में ‘रौद्र रस’ प्रकट हो रहा है।

रौद्र रस का स्थायी भाव ‘क्रोध’ होता है। इन पंक्तियों के माध्यम से क्रोध का प्रकटीकरण हो रहा है, इसलिये यहाँ पर ‘रौद्र रस’ की उत्पत्ति हो रही है।

जब किसी एक व्यक्ति द्वारा या एक पक्ष द्वारा दूसरे व्यक्ति या पक्ष का अपमान करने या निंदा करने पर जो क्रोध उत्पन्न होता है, या किसी बात के असंतुष्ट होने पर जो क्रोध उत्पन्न होता है, वहाँ ‘रौद्र रस’ की उत्पत्ति होती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions