Hindi, asked by gamdeshi, 3 days ago

एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेलने के लिए प्रधानाचार्य से अनुमति माँगने के लिए आवेदन पत्र लिखो।​

Answers

Answered by mansi10022009
1

Answer:

प्रतिष्ठा में  

प्रधानाचार्य  

संस्कृति स्कूल, नई दिल्ली  

विषय : फुटबॉल मैत्री-मैच खेलने की अनुमति हेतु  

माननीय महोदय,  

विनम्र निवेदन है कि अगले माह दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र के मैच शुरू होने वाले हैं। हम नित्य प्रातः फुटबॉल के प्रशिक्षण के लिए आते हैं। हमारे सुयोग्य प्रशिक्षक का विचार है कि किसी अन्य टीम से मैत्री-मैच खेलने से हमें अपनी कमियाँ ज्ञात हो सकेंगी और तब हम क्षेत्रीय मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।  

कृपया देशबंधु विद्यालय की फटबॉल टीम के साथ मैत्री-मैच खेलने की अनुमति प्रदान करें। यह मैच स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर 2 बजे, दिनांक 24.6.2014 को खेलने का कार्यक्रम बनाया गया है। इस विषय में देशबंधु विद्यालय के कप्तान एवं प्राशक्षक से बातचीत की जा चकी है तथा उन्होंने सहर्ष स्वीकृति भी प्रेषित कर दी है।  

हम आपको पूरा विश्वास दिलाते हैं कि  क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हम श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।  

धन्यवाद  

आपका आज्ञाकारी शिष्य  

नितिन पंत

(कप्तान: फुटबॉल टीम)  

दिनांक: 20.6.20...

Explanation:

mark me as brain list

Similar questions