Hindi, asked by chitrathakur668, 8 hours ago

एक देश के लिये धारणीय, विकास है 1. गैर नवीकरणीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग 2. प्राकृतिक साधनों का अति शोषण 3. संसाधनों का न्यायपूर्वक एवं भविष्य उपयोगिता के लिए संरक्षण 4. संसाधनों का अनुचित उपयोग​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ 3. संसाधनों का न्यायपूर्वक एवं भविष्य उपयोगिता के लिए संरक्षण

⏩ एक देश के लिये धारणीय विकास है, कि वो संसाधनों का न्यायपूर्वक एवं भविष्य उपयोगिता के लिए संरक्षण करे।

किसी भी देश का विकास उसमें उपलब्ध संसाधनों की मात्रा पर निर्भर करता है। किसी देश में उपलब्ध संसाधन उस देश की विकास का मुख्य आधार होते हैं। जो देश संसाधनों से जितना अधिक समृद्ध होगा, उसके विकास की गति उतनी ही अधिक तीव्र हो सकती है। यदि कोई देश अपने उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का न्यायपूर्वक उपयोग करेगा एवं भविष्य उपयोगिता के लिए उनका उनका संरक्षण भी करेगा तो वह उस देश के धारणीय विकास के लिए सर्वोत्तम उपाय होगा। संसाधनों के अभाव में कोई भी विकास अधिक समय तक कायम नहीं रह सकता ना ही पूर्ण हो सकता है। इसलिए किसी भी देश के लिए धारणीय विकास का अर्थ है कि वह देश अपने प्राकृतिक संसाधनों का न्याय पूर्वक उपयोग करें एवं उनका भविष्य उपयोगिता के लिए संरक्षण करे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions