Hindi, asked by nawabzadi9437, 1 year ago

'एक देश की धरती दूसरे देश को सुगंध भेजती है''-कथन का भाव स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
585
‘एक देश की धरती दूसरे देश को सुगंध भेजती है’ पंक्ति के माध्यम से कवि ने कहा है कि एक धरती दूसरी धरती को प्यार और सौहार्द भेजती है। यहां सुगंध, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। सद्भाव और प्रेम रूपी सुगंध एक देश से दूसरे देश में जाकर प्यार और उत्साह का वातावरण बनाती है। यदि लोग इसका सही अर्थ समझ ले तो देशों के बीच के कई विवाद स्वयं ही हल हो जाएंगे।आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Answered by ranajanasingh1287
82

Answer:

एक देश की धरती दूसरे देश को सुगंध भेजती है पंक्ति के माध्यम से कवि ने कहा कि एक धरती धोरा री धरती को प्यार और सौहार्द भेजती है।

Similar questions