Social Sciences, asked by rohini963, 5 months ago

'एक दल प्रधान प्रणाली' का क्या अर्थ है?​

Answers

Answered by Anonymous
2
  • एक दल प्रणाली एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें एक पार्टी मौजूद होती है।  जिन देशों में केवल एक ही राजनीतिक दल है और किसी अन्य दल को निर्माण करने की अनुमति नहीं है, वह एक दल प्रणाली वाले देश है। उदाहरण के लिए, चीन, उत्तर कोरिया वियतनाम, कंबोडिया, लाओस, क्यूबा जैसे देशों में एक पार्टी प्रणाली है। यह एक समाजवादी देश है और इन देशों में एकमात्र कम्युनिस्ट पार्टी है। यहां केवल समाजवादी पार्टी को ही सरकारी मान्यता प्राप्त है।
Similar questions