Economy, asked by Sofiakaur5060, 9 months ago

एकाधिकारत्मक प्रतियोगिता को परिभाषित कीजिये।

Answers

Answered by sk6528337
0

एकाधिकारत्मक प्रतियोगिता

Explanation:

एकाधिकारत्मक प्रतियोगिता या एकाधिकार प्रतियोगिता बाजार का अभिप्राय उस बाजार से होता है, जिसमें विक्रेता मिलती-जुलती का उत्पादन करते हैं। तथा इस बाजार में एक जैसी ही, कई वस्तुओं को बनाने वाले कई उत्पादक मौजूद होते हैं, जिनको बाजार में आने व बाजार से निकलने की पूरी स्वतंत्रता प्राप्त होती है। इस बाजार को खास बनाता है, उपभोक्ताओं का उत्पादकों से सीधा संबंध जिसमें वह अपनी पसंद और नापसंद व्यक्त कर सकते हैं।

Similar questions