Hindi, asked by vibhasingh420vs, 7 months ago

एकाध को सींगो पर उठाकर फेंक दूँगा ।'(किसने-किससे कहा)

1)मोती ने हीरा से
2)हीरा ने मोती से
3)उसके मालिक ने मोती से
4)बच्ची ने बैलों से​

Answers

Answered by milind27shah
1

Answer:

तताँरा पासा गाँव का सुंदर, साहसी और नेकदिल नवयुवक था और वामीरो लपाती गाँव की जो अंदमान-निकोबार द्वीप समूह का भाग है। वामीरो के गाँव की परंपरा थी कि गाँव के नवयुवक और युवतियाँ अपने ही गाँव में वैवाहिक संबंध स्थापित कर सकते थे, अन्य किसी गाँव में नहीं। एक शाम जब तताँरा शाम के समय सागर तट पर घूम रहा था तो उसने मधुर गायन सुना और उधर गया जहाँ गीत गाती वामीरो को देख वह अपनी सुध-बुध खो बैठा। तताँरा को देखकर वामीरो की भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी। वामीरो अपने गाँव की परंपरा जानती थी फिर भी दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। वे लोगों द्वारा समझाने पर भी एक दूसरे से प्रेम करते रहे। इससे स्पष्ट होता है कि रूढ़ियों और परंपराओं का बंधन प्रेम की राह में बाधक नहीं बन सकता है

Answered by anuragchaudhary70
9

Answer:

1)मोती ने हीरा से कहा

Explanation:

Hope it helps you....

Similar questions