Hindi, asked by shivainbhat, 10 months ago

एक धनी व्यक्ति था उसका एक ही पुत्र था सुधांशु ।वह एक अच्छा और बुद्धिमान लड़का था। तथा कक्षा में अधिकतर अव्वल आता था एक बार वह बुरी संगत में पड़ गया और लापरवाह हो गया ।उसने स्कूल से.......​

Answers

Answered by KrystaCort
8

कहानी से आगे।

Explanation:

उसने स्कूल से बाहर कुसंगति में पड़े बच्चों के साथ अपनी मित्रता बढ़ाई और  कुछ ही दिनों में वह उन्हीं के जैसी हरकतें जैसे पान खाना गुटखा खाना सिगरेट बीड़ी पीना और अभद्र भाषा का प्रयोग करना सीख गया।  

अब वह विद्यालय से भी चोरी चुपके बाहर निकल जाता और बाहर चोरी चकारी और लोगों से गलत व्यवहार करता। जब एक दिन उसके पिताजी को उसकी हरकतों के बारे में पता चला तो उन्होंने सुधांशु को हॉस्टल भेजने का फैसला लिया।  

लेकिन सुधांशु अपने पिताजी के इस फैसले के खिलाफ था और इसलिए वह अपने पिताजी का घर में रखा नगर पैसा लेकर घर से भाग गया। सुधांशु के पिता जी जो कि एक धनी व्यक्ति थे, ने पुलिस को इत्तला की और फिर उनके आदेश पर पुलिस ने सुधांशु को ढूंढ निकाला।

हालांकि सुधांशु ने अपने पिताजी से माफी मांगी लेकिन फिर भी उन्होंने उसे पुलिस की हिरासत में भेज दिया ताकि उनके पुत्र का भविष्य सुधर सके।

और अधिक जानें:  

लड़की, बंदर, मगरमच्छ, पेड़ पर कहानी  

brainly.in/question/6869727

प्यासा कौवा विषय पर एक कहानी लिखिए

brainly.in/question/10408020

Similar questions