Social Sciences, asked by aryankakran29, 3 months ago

एक उगवादी गुरिल्ला आंदोलन फैला : गायों पहाड़ियों में , खासी पहाड़ियों में, गुडेम पहाड़ियों में ( answer with explaination​

Answers

Answered by rgopalsingh131
1

Answer:

गोरिल्ला युद्ध

गोरिल्ला युद्ध एक प्रकार का छापामार युद्ध। मोटे तौर पर छापामार युद्ध अर्धसैनिकों की टुकड़ियों अथवा अनियमित सैनिकों द्वारा शत्रुसेना के पीछे या पार्श्व में आक्रमण करके लड़े जाते हैं। वास्तविक युद्ध के अतिरिक्त छापामार अंतर्ध्वंस का कार्य और शत्रुदल में आतंक फैलाने का कार्य भी करते हैं। गोरिल्ला युद्ध लड़ने वाले छापामार सैनिकों को पहचानना कठिन होता है। इनकी कोई विशेष वेशभूषा नहीं होती। दिन के समय ये साधारण नागरिकों की भाँति रहते हैं और रात को छिपकर आतंक फैलाते हैं। छापामार नियमित सेना को धोखा देकर विध्वंस कार्य करते हैं। 'गोरिल्ला' या 'गेरिला'[1] शब्द, जो 'छापामार' के अर्थ में प्रयुक्त होता है, स्पैनिश भाषा का है। स्पैनिश भाषा में इसका अर्थ 'लघु युद्ध' है।

Similar questions