Hindi, asked by Chandrabhankushawaha, 3 months ago

एक उद्यमी की विशेषताएं लिखिए।​

Answers

Answered by bm9097699
3

Answer:

एक उद्यमी की निम्नलखित प्रमुख विशेषताएँ है :

उद्यमी व्यक्ति सदैव जोखिम में ही जीना पसंद करते हैं परन्तु इनके द्वारा लिए गए जोखिम सदैव सुविचारित होते हैं।

उद्यमी केवल साधनों का एकीकरण ही नहीं करता है बल्कि नए उपकरणों की स्थापना भी करता है तथा औद्योगिक क्रियाओं को विस्तृत रूप प्रदान करता है।

उद्यमी आत्म-संतुष्टि को अधिक प्राथमिक उद्देश्य मानते हैं जबकि मौद्रिक लाभों को गौण मानते हैं। उद्यमियों के लिए उनका कार्य ही अपने आप में लक्ष्य एवं संतुष्टि का बड़ा स्त्रोत होता है।

उद्यमी के अंदर सदैव एक सृजनात्मक असंतोष छिपा रहता है जिसके द्वारा वह नए-नए व्यावसायिक अवसरों की खोज करता है तथा उसका विदोहन करके लाभ अर्जित करता है।

उद्यमी अपने उपक्रमों में सदैव नवीन परिवर्तनों एवं सुधारों को जन्म देता है।

उद्यमी व्यक्तियों का स्वभाव स्वतन्त्र प्रकृति का होता है। वे प्रत्येक कार्य को अपने ढंग से करने में ज्यादा विश्वास रखते है।

उद्यमी स्वयं में एक संस्था है क्योंकि यह विभिन्न संस्थाओं को जन्म देता है।

उद्यमी हमेशा कुछ असम्भव प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तथा समाज में अलग पहचान बनाना चाहते हैं। इसलिए उद्यमी सदैव कठोर परिश्रम एवं दृढ संकल्प के द्वारा उच्च प्राप्तियों में विश्वास रखते हैं।

Similar questions