Science, asked by deveshgour04190, 2 months ago

“एक वोल्ट विभव' से क्या समझते हो​

Answers

Answered by Anonymous
1

एकांक धन आवेश को यदि एक बिंदु से दूसरी बिंदु तक ले जाने में किया गया कार्य (कृत कार्य) 1 जूल हो तो उन बिन्दुओं के मध्य विभवान्तर 1 वोल्ट होगा। अर्थात किसी बिन्दु पर विद्युत विभव उस कार्य के बराबर है जो एक कुलाम आवेश को अनंत से उस बिंदु तक लाने में करना पड़ता है।

___________________________

Hope it helps ☺

Fóllòw Më ❤

Answered by niteshnaveen1992
1

Explanation:

किसी इकाई धनावेश को अनन्त से किसी बिन्दु तक लाने में जितना कार्य करना पड़ता है उसे उस बिन्दु का विद्युत विभव (electric potential ) कहते हैं। दूसरे शब्दों में, किसी बिन्दु पर स्थित ईकाई बिन्दुवत धनावेश में संग्रहित वैद्युत स्थितिज ऊर्जा, उस बिन्दु के विद्युत विभव के बराबर होती है। विद्युत विभव को Φ, ΦE या V के द्वारा दर्शाया जाता है। विद्युत विभव की अन्तर्राष्ट्रीय इकाई वोल्ट है।

Similar questions