Science, asked by manyax4, 9 months ago

एक विलयन के गुण धर्म लिखो Plz answer fast​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को विलयन कहते हैं। किसी निश्चित तापमान पर विलयन के उपादानों का आपेक्षिक अनुपात एक सीमा तक परिवर्तित किया जा सकता है। जब चीनी को पानी में घोला जाता है तो एक समांगी मिश्रण बनता है। यह समांगी मिश्रण चीनी का पानी में विलयन कहलाता है।

जब दो पदार्थों को एक दूसरे के संपर्क में लाया जाता है, तब उसके चार परिणाम हो सकते हैं:

(१) वे दोनों पदार्थ एक दूसरे के संपर्क में आने पर भी अलग अलग रहें,

(२) वे दोनों पदार्थ, यदि उनमें से एक जल है तो एक दूसरे से मिलकर, पायस (emulsion) बने,

(३) वे दोनों पदार्थ एक दूसरे से मिलकर एक समांग मिश्रण बनें तथा

(४) उन दोनों पदार्थों के बीच रासायनिक क्रिया होकर, एक या अधिक दूसरे यौगिक बनें।

वन्देमातरम्

Similar questions