Geography, asked by jaysolankitest, 1 month ago

. एक विशाल क्षेत्र में लम्बे समय विधि में तापमान, दाब, वर्षा, जैसी विविधताओं का योग है? *

A. मौसम
B. जलवायु
C. जेट धराए
D. पश्चिमी विक्षोभ

Answers

Answered by vaibhav3019
0

Answer:

जलवायु का तात्पर्य एक विशाल क्षेत्र में लंबी समयावधि (30 वर्ष से अधिक) में मौसम की अवस्थाओं तथा विविधताओं का औसत योग होता है। जलवायु में बदलाव 50 वर्षों अथवा इससे भी अधिक वर्षों में आता है। मौसम तथा जलवायु के तत्त्व (Elements of weather and climate), जैसे- तापमान, वायुमंडलीय दाब, पवन, आर्द्रता तथा वर्षण एक ही होते हैं।

Similar questions