Hindi, asked by athavaagarwal181, 6 months ago

एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में निबंध लिखिए:
1.करोना काल में पढाई
2.मेरा प्रिय खेल
3.यदि मैं पक्षी होता

Answers

Answered by IIRissingstarll
3

Answer :

पक्षियों की दुनिया कितनी स्वछंद होती है , कितनी अनोखी , मस्ती से भरपूर । आसमान में उड़ते रंग बिरंगे पक्षी हमेशा मेरा मन लुभाते है । मेरे घर के बरामदे में अक्सर एक बुलबुल आया करती है । उसको देख के मेरे मन में ख्याल आता है कि खास मैं पक्षी होती , कोई रोक टोक नहीं होती , कोई सीमा नहीं होती । इन पक्षी की तरह मेरा जीवन स्वछंद होता । यदि में पंछी होती तो दूर आसमान में उड़ते हुए बादल को छूने की कोशिश करती । दिन भर उड़ते उड़ते जब मै थक जाती तो तालाब के किनारे बैठ के अपनी भूख प्यास मिटाती । मै पिंजरे के कैद में कभी नहीं रहती । मै तो जंगल में रहती । जब बच्चे मुझे देखते तो मेरा रंग रूप देख कर खुश होते । मै पंछी होती तो सूर्योदय के पहले उठ जाती और सभी बच्चों को जगाती । मै अपना दाना जुटाने के लिए परिश्रम करती । कभी भी दूसरों का अधिकार नहीं छिनती । मै पंछी होती तो मेरा जन्म प्रकृति की गोद में होता , डालियों की निर्मल छाया में हमेशा मै डोलती। ना कोई चिंता होती , ना डर , बस प्रकृति और मै । कास मै पक्षी होती और स्वछंद , उन्मुक्त , बंधन रहित जीवन जीती।

Similar questions