Math, asked by maahira17, 1 year ago

एक वृत्त के परिगत एक चतुर्भज ABCD खींचा गया है (देखिए आकृति 10.12 ) | सिद्ध कीजिए :
AB +CD = AD + BC

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer with Step-by-step explanation:

दिया है :

एक वृत्त के परिगत एक चतुर्भुज ABCD खींचा गया है।

सिद्ध करना है :

AB + CD = AD + BC

उपपति्त :  

क्योंकि वाह्य बिंदु से किसी वृत्त पर खींची गई दोनों स्पर्श रेखाओं की लंबाइयां समान होती हैं।

अब, DR और DS वृत की स्पर्श रेखाएँ हैं, जो एक ही बिन्दु D से खींची गई हैं।

∴ DR = DS ……………(3)

इसी प्रकार, CR और CQ वृत्त की स्पर्श रेखाएँ हैं जो एक ही बिन्दु C से खींची गई हैं।

∴ CR = CQ …………(4)

और , BP और BQ वृत्त की स्पर्श रेखाएँ हैं जो एक ही बिन्दु B से खींची गई है।

∴ BP = BQ …………. (5)

साथ ही, AP और AS वृत्त की स्पर्श रेखाएँ हैं जो एक ही बिन्दु A से खींची गई हैं।

∴ AP = AS ……….(6)  

समीकरण (3), (4), (5) और (6), को जोड़ने पर

DR + CR + BP + AP = DS + CQ + BQ + AS

DR + CR) + (BP + AP) = (DS + AS) + (CQ + BQ)

CD + AB = AD + BC

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

दो सकेंद्रिय वृत्तों की त्रिज्याएँ 5 cm तथा 3 cm है | बड़े वृत्त की उस जीव की लंबाई ज्ञात कीजिए जो छोटे वृत्त को स्पर्श करती हो |

https://brainly.in/question/12660368

एक बिन्दु A से जो एक वृत्त के केंद्र से 5cm दूरी पर है, वृत्त पर स्पर्श रेखा की लंबाई 4cm है | वृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12660109

Answered by VishalSharma01
53

Answer:

Step-by-step explanation:

दिया है : -

एक वृत्त के परिगत एक चतुर्भुज ABCD खींचा गया है।

सिद्ध करना है : -

AB + CD = AD + BC

उपाय :-

DR और DS एक ही बिन्दु D से खींची गई वृत की स्पर्श रेखाएँ हैं।

अत:, DR = DS ----------- (i)

CR और CQ स्पर्श रेखाएँ हैं, जो एक ही वृत पर एक ही बिन्दु C से खींची गई हैं।

अत:, CR = CQ ------------ (ii)

BP और BQ स्पर्श रेखाएँ हैं, जो एक ही वृत पर एक ही बिन्दु B से खींची गई हैं।

अत:, BP = BQ ------------- (iii)

AP और AS स्पर्श रेखाएँ हैं, जो एक ही वृत पर एक ही बिन्दु A से खींची गई हैं।

अत:, AP = AS ------------- (iv)

अब समीकरण (i), (ii), (iii) और (iv) को जोड़ने पर हम पाते हैं कि

⇒ DR + CR + BP + AP = DS + CQ + BQ + AS

⇒ (DR+ CR) + (BP + AP) = (DS + CQ) + (BQ + AS)

CD + AB = AD + BC

अत, साबित कर दिया है ।

Attachments:
Similar questions